आज का राशिफल 20 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 02:00 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरुरत है अन्यथा कोई बनता काम बिगड़ सकता है। आज किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान की उच्च शिक्षा के लिए आज किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। रुका पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है। पारिवारिक गतिविधियों में आपका ध्यान अधिक केंद्रित रहेगा। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर के उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। काम की वयस्तता रहेगी परन्तु परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए समय निकाल लेंगे। कुछ दिनों से चल रही व्यवसायिक समस्या का समाधान निकालने में घर के बड़े आपकी मदद करेंगे।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर बहस हो सकती है, वाणी में नियंत्रण रखें। व्यावसायिक गतिविधियां आपके नियंत्रण में रहेगी। ससुराल पक्ष से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
उपाय- सिर ढक कर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। भविष्य की अपनी व्यवसायिक योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज अच्छी नौकरी मिल सकती है। भाई बहनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक चलती रहेगी।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। पारिवारिक मामलों को आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश करें। व्यावसायिक संपर्कों में वृद्धि होगी जो भविष्य में आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकती है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज अचानक किसी पुराने दोस्त का फ़ोन आएगा, जिससे बात करके आप अच्छा महसूस करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन चुनौती भरा रहेगा। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर पढ़ाई में ध्यान एकाग्र करने की आवश्यकता है।
उपाय- लोहा दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आपको कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता की बदौलत कोई उपलब्धि मिल सकती है। व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा। घर में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे। मित्रों के साथ शाम को घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in