आज का राशिफल 11 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:33 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। काम की व्यस्तता के बावजूद अपनी रूचि पूर्ण कामों के लिए समय निकाल लेंगे। परिवार के साथ किसी मनोरंजक यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। युवाओं को नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापारिक अटके कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। अपनी किसी परेशानी को घर के बड़ों के साथ साझा करेंगे। आज काम के सिलसिले में छोटी यात्रा करनी पड़ेगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवा आज रोजमर्रा के कामों से हटकर कुछ नया करने में दिलचस्पी दिखायेंगे। धार्मिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आय के साधनों में वृद्धि होगी परन्तु खर्चों की कमी नहीं होगी। सरकारी संस्था से जुड़े व्यापार में तरक्की मिलने की सम्भावना है।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ससुराल पक्ष से कोई मेहमान आपके लिए मनपसंद उपहार लेकर आएगा। अपनी गुप्त बातों को किसी के साथ साझा न करें। विदेश में शिक्षा लेने के लिए युवा प्रयासरत रहेंगे। व्यापार में साझेदार के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। व्यापारिक मुद्दों को लेकर किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ विचारों का आदान प्रदान होगा। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए। त्वचा सम्बन्धी कोई एलर्जी हो सकती है।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज जल्दबाज़ी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। छोटे व्यापारियों को व्यापार में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। जिस कारण ओवरटाइम करना पड़ेगा। पैतृक संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनका निर्वाह करना आपके लिए आसन नहीं होगा। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। जिस कारण आपका मासिक बजट बिगड़ सकता है।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों को अच्छे लाभ के अवसर मिलेंगे। कारोबार में किसी डील को पूरा करने के लिए लोन लेना पड़ेगा। आपको आपके निजी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप करना पसंद नहीं आएगा।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे। संतान का जिद्दी स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। भाइयों की मदद से परिवार की व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in