आज का राशिफल 21 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 02:59 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज अचानक कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से आप राहत महसूस करेंगे। अपनी सकारात्मक सोच से सभी कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- खाने का सामान मुफ़्त में न लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवाओं का अति आत्मविश्वास होना उनके कुछ कामों में रूकावट खड़ी कर सकता है। धन का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल चलेंगी। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है, सावधान रहें।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट करने से बचना चाहिए। प्रॉपर्टी से संबंधित किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। बढ़ते प्रदूषण से अपना बचाव अवश्य करें अन्यथा श्वास सम्बन्धी समस्या हो सकती है।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। संतान को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने से आपको प्रसन्नता होगी। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। व्यवसाय में आज आप पूरी मेहनत और परिश्रम के साथ काम करेंगे और अपने सभी रुके कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपने सामाजिक संपर्कों की मदद से व्यवसाय का कोई अच्छा ऑर्डर मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों के प्रति एकाग्र रहने की आवश्यकता है। काम की अधिकता रहेगी, जिस कारण थकान और कमजोरी आप पर हावी हो सकती है।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। पैतृक व्यवसाय में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए बहुत कारगर साबित होगी। विद्यार्थियों के मन में कुछ नकारात्मक विचार आ सकते हैं, आपको सलाह दी जाती है कि किसी न किसी काम में खुद को व्यस्त रखें।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में छोटी सी बात पर सहकर्मी के साथ कहासुनी हो सकती है, आज आपको अपने स्वभाव को नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है। आज किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आलस को खुद पर हावी न होने दें। आज किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम में लापरवाही करने से बचना चाहिए अन्यथा अधिकारी वर्ग की नाराज़गी सहनी पड़ेगी।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कुछ समय से आप जिस काम को लेकर प्रयासरत थे, आज वो पूरा होने की सम्भावना है। पति-पत्नी अपने अपने काम में व्यस्त रहने के कारण एक-दूसरे के साथ उचित समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। आय के स्रोत में वृद्धि होने की सम्भावना है।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in