आज का राशिफल 24 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 06:57 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज क्रोध और नकारात्मक बातों के कारण आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। यदि अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं तो उस पर भली-भांति विचार कर लें। विवाहित व्यक्तियों के गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव देखने को मिलेगा।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं, सावधान रहें। युगल प्रेमियों के रिश्ते को घर के सदस्यों की स्वीकृति मिलेगी। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखने से आपकी बचत में बढ़ोतरी होगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध अर्पित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आप अपने काम से खुश रहेंगे और उसका आनंद उठाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना है। आज किसी अनुभवी और प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाक़ात होगी और उसके साथ विचारों का अच्छा आदान-प्रदान होगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों पर काम की अधिकता का दबाव रहेगा, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। किसी भी परेशानी में घर के बड़ों की सलाह लेना एक अच्छा कदम होगा। अपने काम से सम्बन्धित जानकारी लेना आपके व्यवसाय की तरक्की में सहायता करेगा।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज कुछ उलझी हुई परिस्थितियां आपके नियंत्रण में आएंगी, जिस कारण मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। आय और व्यय में उचित संतुलन बनाने की आवश्यकता है। आज आपकी मेहनत और दृढ़ विश्वास आपको जटिल कामों को पूरा करने में सहायता प्रदान करेगा।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विपरीत परिस्थितियों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। अपनी व्यापारिक योजनाओं को फलीभूत करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। काम से जुड़ा दबाव खत्म होगा और लाभ के रास्ते प्रशस्त होंगे। पति से आज कोई मनपसंद उपहार मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यापार में अपने विरोधियों पर नज़र बना कर रखें। आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे। कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियां अभी बनी रहेगी। व्यापार में साझेदार के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में किसी प्रकार का समाधान मिलने की सम्भावना है। कारोबार की कोई मशीनरी ख़राब होने से उत्पादन में कमी आएगी। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह के गैरकानूनी मामलों में रूचि न दिखायें।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। एक से अधिक कामों में लिप्त होने के कारण किसी एक काम को भी पूरा नहीं कर पाएंगे। बनते कामों में अड़चने आपको विचलित कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंगी व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर अनबन होगी, जिससे आपकी छवि ख़राब हो सकती है।
उपाय- सात्विक भोजन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in