आज का राशिफल 23 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 07:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, वह समय रहते पूरा करने में सक्षम रहेंगे। आज आपकी मेहनत आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी। पैसों के लेन-देन के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज बनते कामों में अचानक कुछ विघ्न आ सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। आज किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें अन्यथा कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से कुछ दिनों के लिए राहत मिलेगी। आज व्यापारिक परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आप अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी ज़िम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिनको अच्छे से पूरा करने में आप सक्षम रहेंगे। आपके निवेश से आज आपको भुगतान मिलना शुरू होगा। आज किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उनको पढ़ लें। घर के बड़ों के स्वास्थ्य को लेकर आज आप परेशान हो सकते हैं।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज मित्रों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनायेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आज कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उस काम की योजनाओं की रूपरेखा बनाने की आवश्यकता है। पारिवारिक समस्याओं के कारण आज आपका मन अशांत रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए आज खुशखबरी मिल सकती है।
उपाय- रात में सिरहाने सौंफ रख कर सोये।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। यदि घर के पुनर्निर्माण की योजना बना रहे हैं तो कुछ समय के लिए अपनी योजना को स्थगित करें। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को लेकर भ्रमित हो सकते हैं। कोई नया निवेश करने से बचें और आज किसी को पैसा उधार न दें। भौतिक सुख-सुविधाओं की ऑनलाइन खरीदारी करेंगे।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापारिक वर्ग के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। युवा वर्ग को आज करियर में कोई बड़ी सफलता मिलने की सम्भावना है। आज आपके सभी सोचे हुए काम पूरे हो जायेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यवसाय में पूंजी निवेश करने की योजना बना सकते हैं, तो थोड़ा सावधानी बरतने की जरुरत है। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा। अविवाहित व्यक्तियों को आज उपयुक्त साथी मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों को मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। व्यस्त दिनचर्या में बदलाव पाने के लिए आज धार्मिक स्थान घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण ऑफिस का कुछ काम घर पर भी करना पड़ेगा। संतान की शिक्षा को लेकर आप संतुष्ट नज़र आयेंगे। रात को परिवार के सदस्यों के साथ डिनर का प्रोग्राम बनेगा। कलात्मक क्रियाकलापों में आपकी रुचि रहेगी।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। बेकार की वस्तुओं की खरीदारी, आपकी बचत को प्रभावित कर सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन शुभ रहेगा। नकारात्मक व्यक्तियों से दूरी बनायें रखें। आप का दिन आलस्य से भरा रहेगा। नौकरी के मामले में कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं। नौकरी चाहने वाले व्यक्तियों को अच्छी नौकरी मिल सकती है।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in