आज का राशिफल 18 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज खुद को जोश और ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। व्यावसायिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिनका सफलतापूर्वक निर्वाह करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रही परेशानियों से राहत मिलने की संभावना है। परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी के साथ मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घरेलू खर्चों में वृद्धि होने से आपकी इनकम प्रभावित होगी। काम के सिलसिले में व्यस्तता से भरा दिन रहेगा, लेकिन आपको मेहनत के उचित नतीजे मिलेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल रहेगा। व्यावसायिक नेटवर्क बढ़ेगा, जो आपको व्यापार में नयी डील दिलवाने में मदद करेगा। वाणी पर संयम रखने से आपके सभी विरोधी परास्त होंगे।
उपाय- चावल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज दिन सकारात्मक विचारों से भरा हुआ रहेगा, जिससे आत्मविशवास में बढ़ोतरी होगी। आज व्यापार में बदलाव करने नए विचार घर बना सकते हैं लेकिन घर के वरिष्ठों से सलाह लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचे। विद्यार्थियों को परीक्षा की दिशा में किए गए श्रम के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति होने की सम्भावना है।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। काम की व्यस्तता के कारण दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्रोग्राम स्थगित करना पड़ सकता है। आज किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। विद्यार्थी अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आय और व्यय में संतुलन बनाने की आवश्यकता है। संतान आपके कहे अनुसार नहीं चलेगी, जो आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है। दूसरों के मामलों में दखलंदाजी करने से बचें। कोई नया निवेश करते समय सावधानी बरतें। काम की वयस्तता के कारण परिवार के सदस्यों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे, जिससे वे नाराज़ हो सकते हैं।
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। यात्रा के दौरान जरुरी चीज़ों को संभल कर रखें। भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीद के लिए पैसा व्यय करेंगे। आज किसी के साथ भी अपनी गुप्त बातों को साझा न करें। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। युवा करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें।
उपाय- दही मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान का पढ़ाई से मन भटक सकता है। व्यवसाय में मनोवांछित परिणाम मिलने की उम्मीद है। आपके प्रतिद्वंद्वी कुछ परेशानियां खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें। मौसमी बदलाव का असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा। घरेलू काम को निपटाने में सफलता मिलेगी। घर के बड़ों की आध्यात्म के प्रति रुचि रहेगी।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नया वाहन खरीदने की योजना बन रही है तो आज का दिन आपकी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए अनुकूल रहेगा। व्यवसाय में जिस कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत थे, आज उसके संपन्न करने में सफलता मिलेगी। निजी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को आज किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी से बड़ा ऑफर मिलने की संभावना है।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रभावशाली ढंग से रखने में सफलता मिलेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद से अधिक लाभ मिलने की सम्भावना है। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम समय पर पूरा करने में सहकर्मियों की मदद मिलेगी। आय के नए स्रोत मिलेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- देसी चीनी मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला