आज का राशिफल 4 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी बात को लेकर अधीर हो सकते हैं। दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्ति नयी चुनौतियों से रूबरू होंगे। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको दी गयी जिम्मेदारी थोड़ी विलंभ पूर्ण होगी। उच्च अधिकारी इस बात को लेकर आपसे नाखुश हो सकते हैं। आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। व्यापार में सामाजिक दायरा बढ़ेगा। व्यवसाय में नयी नीतियों को लागू करने से पहले घर के बड़ों से विचार-विमर्श करना अच्छा निर्णय होगा।
उपाय- किसी पवित्र नदी के पानी से स्नान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। भविष्य की व्यावसायिक योजनाओं में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे, जो आपके पक्ष में रहेंगे। घर का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। रात में परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है।
उपाय- माता की सेवा करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। विद्यार्थी आगामी परीक्षा को लेकर गंभीर नजर आयेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी वाक्पटुता सहकर्मियों को प्रभावित करेगी। घर में किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है। खान-पान में नियंत्रण रखने की जरूरत है।
उपाय- इलायची का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार से सम्बंधित यात्रा का विचार कर रहे है तो आज के लिए स्थगित करना अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से कोई कीमती उपहार मिलने की सम्भावना है। पिछले निवेश से आज लाभ मिलना शुरू होगा।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी, चावल दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि मिलने से मन प्रसन्न होगा। वाणी में नियंत्रण रखने की जरुरत है अन्यथा कोई बनता काम बिगड़ सकता है। अपने स्वास्थ्य को लेकत सचेत रहने की जरुरत है।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। जल्दी धन कमाने के चक्कर में किसी गैर कानूनी काम में खुद को शामिल न करें। युवाओं को इच्छित नौकरी मिलने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विदेशी कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को लाभ के नए अवसर मिलेंगे। व्यर्थ में किसी से बहस बाजी करने से बचें। मित्रों से किसी विशेष कार्य को पूर्ण करने में सहयोग मिलेगा। कारोबार में अपनी बातों से अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रभावित करेंगे।
उपाय- सौंफ, छुआरे का दान करें।

 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News