आज का राशिफल 5 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, यह नयी चुनौतियां आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि करेगी। कारोबार में आप अपनी बुद्धिमत्ता से अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपनी महत्वकांक्षाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्तियों की अपने अधिकारी के साथ किसी बात पर बहस हो सकती है। शाम को घर में मेहमानों के आने से खर्चों में वृद्धि होगी।
उपाय- चांदी धारण करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवा वर्ग को लक्ष्यों को लेकर दृढ़ रहने और उनको पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने में सफल रहेंगे। आपकी सच्चाई से बोली गयी बात ही आपको सबसे अलग करेगी।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में काम को लेकर स्पष्ट न होने के कारण कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी भी नए काम को जल्दबाज़ी में शुरू न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।
उपाय- ख़राब बिजली के उपकरण घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। व्यापारियों की दैनिक आय में वृद्धि होगी। कारोबार में नया निवेश कर सकते हैं। बहन-भाई के रिश्तों में मजबूती आएगी।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री और चावल से बनी खीर खाने को दें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर ग्रहस्थी में काम आने वाली वस्तुओं की खरीदारी में पैसा व्यय करेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। कारोबार में वृद्धि के लिए कुछ नयी नीतियां बना कर उन पर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की गतिविधियों और उसकी संगति पर नज़र रखें। दाम्पत्य जीवन में आपसी समझ बढ़ेगी। नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत रहेंगे परन्तु अभी सफलता मिलने की उम्मीद कम है।  
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। युवाओं के आज सही दिशा में लिए गए कदम उनको भविष्य में लाभ दिला सकते हैं। कारोबार में अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का अतिरिक्त दबाव बना रहेगा। वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें।
उपाय- लोहे का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। किसी भी मामले के लिए अपनी प्रतिक्रिया देते समय स्थिति को अच्छे से समझने की जरूरत है। नौकरी में आपको किसी नए प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। शाम को जीवनसाथी के साथ किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- मीठा खाकर घर से बाहर निकलें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News