आज का राशिफल 12 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये गए कार्यों की उच्च अधिकारी सराहना करेंगे। परिवार की कुछ नई जिम्मेदारियां आपको मिलेगी, जिनका निर्वाह करना आपके लिए आसान नहीं होगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। काम की व्यस्तता के बावजूद परिजनों के साथ मनोरंजन का उचित समय मिलेगा। व्यवसाय में चल रही प्रतिस्पर्धा में आज आप विजयी रहेंगे। संतान की किसी उपलब्धि के कारण घर का माहौल उत्सव जैसा रहेगा।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि, मान-सम्मान में वृद्धि करेगी। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी। लंबित कार्यों को पूर्ण करने में घर के अनुभवी सदस्यों की सलाह मददगार साबित होगी।
उपाय- हल्दी का तिलक लगाएं।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर से पूर्व उसका सही तरीके से अध्ययन अवश्य करें, वर्ना छोटी सी चूक आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर देगी। सहकर्मियों के साथ संबंधों को खराब न करें।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आप अपनी बुद्धि से नौकरी में कुछ जटिल कार्यों को सुलझाने में सफल रहेंगे। आपका सरल स्वभाव निजी और पेशेवर जीवन दोनों जगहों में बेहतर परिणाम देगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए आज कोई खुशखबरी मिल सकती है।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज रचनात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से चल रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा। प्रॉपर्टी का अटका काम आज सुलझ सकता है। दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी नजर आएगी।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा। आज मौज-मस्ती से अलग एकांत में रहना पसंद करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। पुराने निवेश से आज लाभ मिलेगा। घुटनों का दर्द परेशान करेगा।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफी खाने को दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। व्यवसाय में साझेदार की मदद से लाभ प्राप्त करेंगे। नौकरी में आपकी लापरवाही के कारण अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार में आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को समय से पहले प्राप्त करेंगे। किसी भी गैर कानूनी काम से दूरी बना कर रखें अन्यथा समाज में आपकी छवि खराब हो सकती है। उच्च रक्तचाप की समस्या परेशान कर सकती है।
उपाय- शहद का सेवन करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News