Ank Jyotish 2025: मूलांक 7 वालों के लिए यह है 2025 की खास भविष्यवाणी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ank Jyotish 2025:  2025 मूलांक 7 वालों के लिए कैसा रहने वाला है ? कैसी रहेगी लव लाइफ ? कैसा रहेगा करियर? कैसा रहेगा बिजनेस और कैसी रहेगी आपकी हेल्थ ? इन 4 चीजों पर फोकस करते हुए यह भविष्यफल तैयार की गई है। अगर आपका मूलांक 7 है तो यह वीडियो आपके लिए है। जो अंक ज्योतिष यानी न्यूरोलॉजी पर विश्वास रखते हैं और जिनका मूलांक 7 है तो फिर खास तौर पर यह पोस्ट उनके लिए है।

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7,16 या 25  तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है। इस अंक के स्वामी केतु हैं। केतु को ज्योतिष में छाया ग्रह और मायावी ग्रह कहा गया है। इन्हें मोक्ष, अध्यात्म और वैराग्य का प्रतीक भी माना गया है इसलिए मूलांक 7 वाले लोगों का ध्यान अध्यात्म की तरफ होता है। ऐसे लोग बहुत जिज्ञासु होते हैं और रिसर्च करते रहते हैं यानी अनुसंधान करते रहते हैं यानी किसी न किसी शोध में लगे रहते हैं। दार्शनिक और चिंतक स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग बहुत गूढ़ और रहस्यमय भी होते हैं। अपने जीवन में आध्यात्मिक खोज की तलाश में रहते हैं और उनकी इनट्यूशन पावर बहुत मजबूत होती है यानी पूर्वाभास की अद्भुत क्षमता इनमें होती है।

मूलांक 7 वाले जातको की कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होती है। इनके दिमाग में हमेशा नई-नई योजनाएं आकार लेती रहती हैं।मूलांक 7  वाले बहुत इंटेलिजेंट होते हैं।

मूलांक 7 वाले जो लोग पॉलिटिक्स से या सोशल सेक्टर से जुड़े हुए हैं, उनके लिए तो समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्र और राजनीतिक क्षेत्र में आपका डंका बजेगा। आपकी तूती बोलेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार में या कोर्ट में कोई विवाद चल रहा है तो अब नतीजे फेवर में आएंगे। नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पांच ग्रह मिलकर आपका सफर आसान कर देंगे।

अब बिजनेस की बात करते हैं। शनि, गुरु, शुक्र और बुध की स्थिति यह बता रही है कि 2025 में अप्रैल महीने तक आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। बिजनेस को विस्तार दे सकते हैं। आपका बिजनेस में कोई नया पार्टनर भी जुड़ सकता है। जिससे बिजनेस को और बूस्ट मिलेगा। इस दौरान आपके बड़े आर्डर मिल सकते हैं। बिजनेस के सिलसिले में की गई यात्राएं काफी कामयाब रहेगी।इन्वेस्टमेंट के लिए भी समय बढ़िया रहने वाला है। किसी बड़े प्रोजेक्ट में भी आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। नई संपत्ति भी खरीदने के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे मजबूत होती जाएगी। इनकम के नए स्रोत बनेंगे और आपकी विल पावर भी स्ट्रांग होगी।

शुक्र ग्रह की कृपा से आपकी इच्छाओं की पूर्ति भी होगी। जीवन के भौतिक सुखों की प्राप्ति भी होगी। विदेश जाकर घूमने-फिरने के मौके भी मिलेंगे और विदेश में सेटल होने का मौका भी मिल सकता है। विदेश में बैठा कोई मित्र या रिश्तेदार भी आपकी भरपूर मदद करेगा। विदेश से कोई खुशखबरी भी आपको मिल सकती है। कोई लग्जरी आइटम भी आप खरीद सकते हैं। समाज में आपका स्टेटस भी बढ़ेगा।

जुलाई से नवंबर तक का जो समय है, उसमें देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि से किस्मत का अब पूरा साथ मिलेगा। अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे। बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी होगी। पर्सनैलिटी में निखार सामने आएगा। आपका मनोबल मजबूत रहेगा। लोग आपकी पर्सनालिटी से और आपके विचारों से प्रभावित होकर आपसे जुड़ेंगे। सेल्स मार्केट, वकालत, अध्यापन, आयात-निर्यात और लाइजनिंग का कार्य कर रहे लोगों के लिए यह समय बहुत पॉजिटिव रहेगा। मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों के लिए भी कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। नौकरी में परिवर्तन और नई नौकरी मिलने का प्रबल योग भी बनेगा।

मूलांक 7 वाले स्टूडेंट्स के लिए यह साल शानदार रहने वाला है। कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अप्रैल से अगस्त के बीच में मनचाही सफलता मिलेगी। विदेश में जाकर पढ़ाई करने के मौके भी मिल सकते हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से साल 2025 मूलक 7 वालों के लिए काफी पॉजिटिव रहने वाला है। प्रेम संबंधों में गहराई आएगी रोमांस के मौके मिलेंगे। पार्टनर के साथ आपकी और इमोशनल अटैचमेंट होगी। एक-दूसरे की फिलिंग्स को समझेंगे। अगर तलाकशुदा हैं तो जीवन में कोई नया पार्टनर भी दस्तक दे सकता है।

गुरमीत बेदी
9418033344


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News