Anant Chaturdashi: अनंत चतुर्दशी कब है? जानें, शुभ मुहूर्त और शुभ योग

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Anant Chaturdashi: हर साल भाद्रपद मास की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली अनंत चतुर्दशी हिन्दू धर्म का अत्यंत पवित्र त्योहार है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है और जीवन में अनंत सुख-शांति के लिए व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ शेषनाग की विशेष रूप से पूजा की जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखने, अनंत सूत्र बांधने और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और अनंत खुशियां आती हैं। तो आइए जानते हैं  अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में-

PunjabKesari Anant Chaturdashi

Anant Chaturdashi Shubh Muhurat अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 06 सितंबर को देर रात 03 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 07 सितंबर को देर रात 01 बजकर 41 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि के अनुसार, 06 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी।

PunjabKesari Anant Chaturdashi

Anant Chaturdashi Shubh Yog अनंत चतुर्दशी शुभ योग
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सुकर्मा और रवि योग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र का संयोग है। माना जाता है इस शुभ योग श्री हरि और माता लक्ष्मी की पूजा करने से पूजा करने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है और पापों का नाश होता है।  

PunjabKesari Anant Chaturdashi
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News