श्री हरिमंदिर साहिब को फिल्म प्रमोशन या पिकनिक प्वाइंट नहीं बनाया जाना चाहिए: ज्ञानी रघुबीर सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (सर्बजीत): श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कहा कि सचखंड हरिमंदिर साहिब में आने वाली फिल्म टीम को केवल गुरु साहिब का आशीर्वाद लेकर ही अपनी श्रद्धा व्यक्त करनी चाहिए। यहां न तो किसी भी तरह की फिल्म की प्रोमोशन की जानी चाहिए और न ही यहां उनकी वीडियो टीम द्वारा किसी तरह का वीडियो शूट किया जाना चाहिए। 

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अध्यात्म के इस केंद्र में आकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करें और इसे पिकनिक प्वाइंट मानकर किसी भी प्रकार की फोटो या सैल्फी न लें। उन्होंने कहा कि सचखंड श्री दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की फोटोग्राफी और सैल्फी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि हरिमंदिर साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर गुरु घर के दर्शन करने आते हैं लेकिन दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को गुरु घर की गरिमा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसी कारण शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में श्रद्धालुओं को 
जागरूक करने के लिए सेवादारों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News