Amritsar: वाल्मीकि संगठन ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को सौंपा मांग-पत्र

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2023 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (टोडरमल): पंजाब से नशों को खत्म करने के लिए गुरु घरों से अरदास की शुरूआत करने के लिए वाल्मीकि सुधार सभा पंजाब का वफद श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिला। संस्था के प्रमुख संत बाबा पंकज नाथ ने जत्थेदार को मांग पत्र सौंप कर विनती की है कि नशे को खत्म करने के लिए गुरु घरों से अरदास शुरू की जाए। नशा पंजाब की नौजवान पीढ़ी को खा रहा है व महिलाएं भी नशे की दलदल में धंसती नजर आ रही हैं। 

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्तर पर चेतना पैदा किए बिना और गुरु घरों से आध्यात्मिक ओट आसरा लिए बगैर पंजाब को नशा मुक्त करने की लहर को सफलता की ओर ले जाना असंभव है क्योंकि हमारे गुरु साहिबान ने पावन गुरबाणी के अंदर भी नशों के विरुद्ध चेतना का रूहानी प्रकाश प्रकट किया है, इसलिए हमारा निवेदन है कि गुरु घरों से अरदास करके पंजाब को नशा मुक्त करने की शुरूआत की जाए। इस अवसर पर संत बाबा मग्घर नाथ, कर्मजीत सिंह गिल, डा. जमाल सिंह, सर्बजीत सिंह, ज्योति, गुरप्रीत सिंह गिल, कल्याण नाथ आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News