बापू के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करेगा अमरीका

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वॉशिंगटन (प.स.): अमरीका बापू के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और महान अश्वेत नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत के प्रचार से जुड़े बिल को अमरीकी कांग्रेस की एक प्रमुख समिति ने पारित कर दिया है।

PunjabKesariAmerica will propagate Bapus principles

यह बिल नागरिक अधिकारों के मशहूर पैरोकार जॉन लेविस ने लिखा था, जिनका इसी साल 17 जुलाई को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो चुका है। 

PunjabKesari America will propagate Bapus principles

विधेयक में बापू और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के कामों व विरासतों के अध्ययन के लिए अमरीका और भारत के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान की पहल की गई है। 

PunjabKesari America will propagate Bapus principles


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News