Amarnath Yatra 2025: 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (कमल): इस साल 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी और इसका समापन 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक में अमरनाथ यात्रा 2025 की घोषणा की। यात्रा दोनों मार्गों अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले में बालटाल से एक साथ शुरू होगी।

बैठक में श्राइन बोर्ड के सदस्य स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, डी.सी. रैना, कैलाश मेहरा साधु, के.एन. राय, पीताम्बर लाल गुप्ता, डा. शैलेश रैना और प्रोफैसर विश्वमूर्ति शास्त्री शामिल हुए। 

बैठक में जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-के.वाई.सी. के लिए यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, आर.एफ.आई.डी. कार्ड जारी करने, नौगाम और कटड़ा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर पंजीकरण करने के उपायों पर चर्चा की गई। 
आवश्यकता के अनुसार श्रीनगर के बालटाल, पहलगाम, नुनवान, पंथा चौक में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाने पर विचार किया। 

सुरक्षा और सभी प्रकार की रसद पर जोर
उप-राज्यपाल ने यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने श्रीनगर में पंथा चौक स्थित यात्री निवास में क्षमता बढ़ाने का भी आह्वान किया। 

बैठक में चल रही परियोजनाओं, यात्रा से संबंधित सूचनाओं के प्रसार, यात्रियों, सेवा प्रदाताओं, टट्टुओं को बीमा कवर, पवित्र गुफा, निचली पवित्र गुफा क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के उपाय, आपदा तैयारी व न्यूनीकरण उपाय, हैली सेवाओं, चिकित्सा देखभाल सुविधाओं का पर्याप्त प्रावधान, मौसम पूर्वानुमान अवसंरचना प्रणालियां, सुरक्षा, निगरानी तथा सेवाओं को किराए पर लेने के लिए डिजिटल प्री-पेड प्रणाली आदि पर गहन मंथन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News