Amarnath Yatra: बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा फिर बहाल

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 09:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर/जम्मू (एजैंसी): जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा रविवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से फिर से बहाल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद रविवार सुबह यात्रियों के नए जत्थों को मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के नुनवान पहलगाम आधार शिविर से पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाने की अनुमति दी गई। 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा गत 29 जून को शुरू हुई थी और अब तक 1.5 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

आज का पंचांग- 8 जुलाई, 2024

Weekly numerology (8th-14th july): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

अब राहु दिखाएंगे अपना जलवा, नक्षत्र परिवर्तन करके इन राशियों को देंगे छप्पर फाड़ धन

वहीं, जम्मू से रविवार तड़के 6,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा के लिए 6,145 तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था 238 वाहनों के दो काफिलों में जम्मू भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। 115 वाहनों के पहले काफिले में 2,697 तीर्थयात्री हैं। 123 वाहनों का दूसरा काफिला 3,448 तीर्थयात्रियों के साथ अनंतनाग जिले के पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News