Amalaki Ekadashi: आमलकी एकादशी के दिन इन नियमों का रखें खास ध्यान, श्री हरि की मिलेगी विशेष कृपा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Amalaki Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में आमलकी एकादशी को बहुत खास माना जाता है। हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी मनाई जाती है। इस बार आमलकी एकादशी का व्रत 10 मार्च, सोमवार के दिन रखा जाएगा। आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करना और आंवले का दान करने का विधान है। इस दिन भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि आमलकी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
आमलकी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए
आमलकी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करना चाहिए।
इस दिन आंवले के पेड़ की विशेष रूप से पूजा करें।
आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर खाना बनाना और खाना चाहिए।
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा करें।
आमलकी एकादशी के दिन श्री हरि को आंवले से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
इस दिन जरूरतमंदों और गरीबों को अन्न, वस्त्र और आंवला दान करें।
आमलकी एकादशी के दिन क्या न करें
आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पत्ते को तोड़ने से बचना चाहिए।
इस दिन किसी का अपमान करने और अशब्द बोलने से बचना चाहिए।
आमलकी एकादशी के दिन शराब, मांस, प्याज और लहसुन का सेवन न करें।
इस दिन भूलकर भी बाल और नाखून काटने से बचें।