Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर इस मुहूर्त में करें गृह प्रवेश, हर कोना बनेगा लक्ष्मी का निवास
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया न केवल दान-पुण्य और नए कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ मानी जाती है बल्कि यह दिन गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों के लिए भी अत्यंत उत्तम माना जाता है। 2025 में यह पावन तिथि 30 अप्रैल को आ रही है और इस दिन गृह प्रवेश का विशेष योग बन रहा है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन नए घर में प्रवेश करने से सुख-समृद्धि और शांति का स्थायी वास होता है। यदि आप अपने सपनों के आशियाने में प्रवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह स्वर्णिम अवसर हाथ से जाने न दें।
Akshaya Tritiya Shubh Muhurat अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
2025 में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह अबूझ मुहूर्त माना गया है लेकिन यदि आप विशेष रूप से गृह प्रवेश करना चाहते हैं, तो मुहूर्त के अनुसार समय जानना लाभकारी होता है।
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त:
अक्षय तृतीया तिथि प्रारंभ: 29 अप्रैल 2025 रात 11:23 बजे
अक्षय तृतीया तिथि समाप्त: 30 अप्रैल 2025 रात 01:47 बजे
गृह प्रवेश के लिए शुभ समय: 30 अप्रैल को सुबह 05 :00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
Make these preparations before entering the house गृह प्रवेश से पहले करें ये तैयारी
प्रवेश से पहले पूरे घर की सफाई करें। दरवाजों और मुख्य प्रवेश स्थान पर गंगाजल या गोमूत्र से छिड़काव करें। नमक मिले पानी से पोंछा लगाएं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
इसके बाद तोरण के साथ मुख्य द्वार को सजाएं। द्वार के दोनों ओर दीपक या कलश रखें।
घर के उत्तर-पूर्व दिशा में पूजा स्थल निर्धारित करें। इस स्थान पर गृह प्रवेश पूजा संपन्न कराएं।
गृह प्रवेश के दिन की जाने वाली पूजा
सबसे पहले भगवान गणेश और माता गौरी की पूजा करें ताकि विघ्न बाधाएं दूर हों।
नवग्रहों को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा की जाती है ताकि ग्रह दोष न आएं। यह पूजा घर की दीवारों, दिशाओं और वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए की जाती है।
वास्तु शांति और गृह प्रवेश हेतु हवन अवश्य करें।
गृह प्रवेश के दौरान ध्यान देने योग्य बातें
खाली हाथ घर में प्रवेश न करें। पूजा के लिए नारियल या कलश लेकर प्रवेश करें।
घर में सबसे पहले भगवान का नाम लें और एक दीया जलाएं।
यदि संभव हो तो गृह लक्ष्मी के रूप में किसी महिला सदस्य को पहले प्रवेश कराएं।
घर में पहली बार बना भोजन परिवार के सभी लोगों को साथ बैठकर करना चाहिए।
पहली रात घर में जरूर रहें। यह शुभ संकेत माना जाता है।
अक्षय तृतीया पर इन बातों से बचें:
इस दिन वाद-विवाद, क्रोध और अपशब्दों से बचें।
काले रंग के वस्त्र न पहनें।
गृह प्रवेश में मांसाहार और शराब से दूर रहें।
कोई भी चीज तोड़ना या नुकसान पहुँचाना अशुभ माना जाता है।