Aja ekadashi 2025: अजा एकादशी के दिन इन भाग्यशाली राशियों को मिलेगा धन, सुख और सम्मान
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 02:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Aja ekadashi: सनातन धर्म में अजा एकादशी को बहुत शुभ और खास माना जाता है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह भी कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति साल भर कोई व्रत न रखें पर एकादशी का व्रत रख ले तो उसके सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उसकी तरह ही अजा एकादशी का व्रत भी भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। ये व्रत न केवल शरीर को शुद्ध करता है, बल्कि मन और आत्मा को भी उच्च आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है। यह अजा एकादशी कई राशियों के लिए शुभ और खास रहने वाला है। तो आइए जानते हैं कि इस अजा एकादशी कौन-कौन सी राशियों के भाग्य के द्वार खुलेंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए अजा एकादशी का दिन शानदार रहने वाला है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। व्यापार कर रहे लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मनचाहे बदलाव करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया जाएंगा। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी।
सिंह राशि
अजा एकादशी सिंह राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। जो लोग लंबे समय से काम की तलाश में थे, उन्हें अच्छी जॉब मिल सकती है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। युवा अपने दोस्तों के साथ मिलकर भविष्य की प्लानिंग करेंगे। सिंगल लोग किसी खास के साथ अपनी दोस्ती की शुरुआत करेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए अजा एकादशी का दिन उत्तम रहने वाला है। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। संतान से किया हुआ कोई वादा पूरा करेंगे। जीवनसाथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिल सकता है। इस राशि के छात्रों को परीक्षा में मनचाहा परिणाम मिलेगा। परिवार के साथ डिनर करने के लिए जाएंगे।