Adipurush:‘आदिपुरुष’ के मेकर्स का फैसला, हनुमान जी के लिए थिएटर हॉल में एक विशेष सीट रखी जाएगी रिजर्व
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फैसला लिया है कि हनुमान जी के सम्मान में हर थिएटर हाल में एक विशेष सीट रिजर्व रखी जाएगी। हर बार जब रामायण का हवाला दिया जाता है, पढ़ा जाता है या दिखाया जाता है तो हनुमान जी उपस्थित होते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
इस विश्वास को कायम रखते हुए निर्देशक ओम राऊत ने तिरुपति में फाइनल ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्माता भूषण कुमार और अन्य वितरकों से विनम्र अनुरोध किया कि वे दुनिया भर में ‘आदिपुरुष’ के प्रत्येक शो में हनुमान जी के लिए एक सीट आरक्षित करें। निर्माता भूषण कुमार ने इस पर अपनी सहमति जताई है। पहली बार हनुमान जी के सम्मान में दुनिया भर के हर थिएटर में एक विशेष सीट आरक्षित की जाएगी। फिल्म 16 जून को विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है।