Aastha Express: कटड़ा से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था एक्सप्रेस
punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 08:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): स्थानीय रेलवे स्टेशन से बुधवार सुबह अयोध्या के लिए आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को ब्रह्मकुमारी आश्रम कटड़ा की अध्यक्ष वी.के. रजनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक राजकुमार हकू, आर.एस.एस. सदस्य अजय शर्मा, करण सिंह विश्व हिन्दू परिषद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए एक स्पेशल ट्रेन ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन संख्या नं. 94686 चलाई गई जिसमें 1375 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान कटड़ा स्टेशन से ‘जय श्री राम’ के जयघोष से गूंज उठा।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com