आज का पंचांग- 19 मई, 2019

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 08:51 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
19 मई, 2019 रविवार ज्येष्ठा कृष्ण तिथि प्रतिपदा (19-20 मध्य रात 1.43 तक) तथा तदोपरांत तिथि द्वितीया। 

PunjabKesari, पंचांग, Panchang
विक्रमी सम्वत् : 2076, ज्येष्ठा प्रविष्टे : 5, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1941, दिनांक: 29 (वैशाख), हिजरी साल: 1440, महीना: रमजान, तारीख: 13, सूर्योदय: 5.34 बजे, सूर्यास्त: 7.15 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: अनुराधा (19-20 मध्य रात 2.07 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र ज्येष्ठा, योग: परिध (दोपहर 1.06 तक) तथा तदोपरांत योग शिव, चंद्रमा वृश्चिक राशि पर (पूरा दिन-रात), 19-20 मध्य रात 2.07 के उपरांत जन्मे बच्चे को ज्येष्ठा नक्षत्र की पूजा लगेगी। पर्व, दिवस तथा त्यौहार: ज्येष्ठ कृष्ण पक्षारंभ। दिशा शूल : पश्चिम एवं नैर्ऋत्य दिशा के लिए। राहू काल: सायं 04.30 से 06.00 बजे तक।
PunjabKesari, Lord Krishna, Krishan Ji, ज्येष्ठ कृष्ण पक्षारंभ
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-
सूर्य वृष में
चंद्रमा वृश्चिक में
मंगल मिथुन में
बुध वृष में
गुरु वृश्चिक में
शुक्र मेष में
शनि धनु में
राहू मिथुन में
केतु धनु में
PunjabKesari, Planets, ग्रह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News