आपका राशिफलः 22 दिसंबर, 2019

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 10:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तारीख 22 दिसंबर दिन रविवार पौष माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्रमा तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में रहेंगे। आज एकादशी के दिन भगवान विष्णु व लक्ष्मी माता की एक साथ पूजा होती है। इस दिन व्रत करने वाले को सौ गुणा अधिक फल मिलता है और पूरा दिन निर्जला या फलाहार का पालन करते हैं। शास्त्रों में सभी 24 एकादशियों के दौरान चावल खाना वर्जित माना गया है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से मनुष्य रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेता है इसलिए इस दिन भूलकर भी चावल का सेवन न करें। इसके साथ ही इस दिन दान अवश्य करें, संभव हो तो गंगा स्नान करें, शीघ्र विवाह के लिए एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करें। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari
राहू काल- शाम 04:30 से 06:00 बजे तक
शुभ दिशा- नैऋत्य कोण
दिशा शूल- पश्चिम
पंचक- पूरा दिन रात
अतिगंड योग- सुबह 08:39 तक
विशेष: सफला एकादशी व्रत
PunjabKesari
विक्रमी सम्वत् 2076, पौष प्रविष्टे 7, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 1 (पौष), हिजरी साल 1441, महीना रबि उल्सानी, तारीख 24, सूर्योदय  प्रात: 7.27 बजे, सूर्यास्त सायं 5.25 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र स्वाति (सायं 6.38 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र विशाखा, योग : अति गंड (प्रात: 8.39 तक) तथा तदोपरांत योग सुकर्मा, चंद्रमा तुला राशि पर (पूरा दिन-रात), दिशा शूल : पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए, राहू काल सायं साढ़े चार से छह बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्योहार : सफला एकादशी व्रत, राष्ट्रीय शक पौष मासारंभ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News