मूलांक 2 वालों के लिए खुशियां के साथ-साथ और क्या लाएगा 2020?

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 06:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बीते दिन हमने आपको बताया मूलांक 1 वालों के लिए 2020 यानि नया साल आपके लिए कैसा रहने वाला है। आज आपको बताएंगे आपके मूलांक 2 के अनुसार आने वाला साल आपके लिए कैसा होगा। जैसे कि हमने आपको बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक और भाग्यांक मानव जीवन में बड़ा महत्व रखते हैं। तो चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं स्वास्थ्य, प्रेम संबंधों तथा पढ़ाई के नज़रिए से नया साल 2020 आपके लिए कैसा साबित होगा। इसके अलावा मूलांक 1 के जातकों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari, 2020, Welcome 2020, 2020 year, मूलांक, मूलांक 2, Mulank, Mulank 2, Ankshastra, Bhagyank, भाग्यांक, कुंडली, Horoscope, Planets, Numerology, Ank jyotish
मूलांक 2 वालों की बात करेंतो साल 2020 आपके करियर में एक नया उछाल ला सकता है। अगर आप करियर को लेकर चितिंत है तो बता दें आपके लिए मीडिया लाइन परफेक्ट है। इसके अलावा आप ज्योतिष, कंसल्टेंसी और एकाउंट्स के काम भी आप कर सकते हैं। आप गवर्नमेंट ऑफिशियल, पब्लिशर, कमीशन एजेंट आदि के रूप में भी काम कर सकते हैं और आप दूरसंचार आदि को भी कैरियर के रूप में चुन सकते हैं। साल की शुरुआत में आपके प्रमोशन के भी आसार हैं। माना जा रहा है बुध के प्रभाव से आपको बदलाव अधिक पसंद है। साल के अंत समय तक आपको नई नौकरी मिलने के भी आसार हैं।

फिटनेस की दृष्टि से- मिथुन राशि वालों के लिए 2019 साल मिलेजुले फल लेकर आया है । लेकिन खासकर दिल की बीमारी या ब्लडप्रेशर से ग्रसित लोग अपना विशेष ध्यान रखें। साल के मध्य में आपको किसी तरह की कोई बीमारी अधिक परेशान कर सकती है। इसलिए किसी भी तरह की लापरावाही न बरतें।

लव-लाइफ- इस वर्ष के शुरुआती महीने आपके लिए अनुकूल रहने वाले हैं। जो लोग अपने प्रेम का इज़हार करना चाहते हैं वे अगर जनवरी, फरवरी,  मार्च या अप्रेल के महीने में करें तो उन्हें सक्सेस ज़रूर हासिल होगी।
PunjabKesari, 2020, Welcome 2020, 2020 year, मूलांक, मूलांक 2, Mulank, Mulank 2, Ankshastra, Bhagyank, भाग्यांक, कुंडली, Horoscope, Planets, Numerology, Ank jyotish
स्टडी की दृष्टि से- विद्याथिर्यों के लिए यह साल मिश्रित फल प्रदान करने वाला हो सकता है। साल के मध्य यानि जुलाई से सितंबर तक का समय पढ़ाई के लिहाज़ से आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। खुद ब खुद आपका इंट्रेस्ट पढ़ाई में बढ़ेगा और आप पहले से अच्छा कर पाएंगे। हां लेकिन अपने अध्यापकों से किसी भी  तरह की कोई बहस न करें वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं जिसका असर आपके फ्यूचर पड़ सकता है।

उपाय-
साल भर आपके परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए श्री गणेश का स्मरण करें और अगर हो सके तो गणेश मंत्र का जाप प्रतिदिन 108 बार सुबह के समय शुद्ध घी का दीया जलाकर करें। मंत्र है - ॐ गं गणपतये नम:।
PunjabKesari, 2020, Welcome 2020, 2020 year, मूलांक, मूलांक 2, Mulank, Mulank 2, Ankshastra, Bhagyank, भाग्यांक, कुंडली, Horoscope, Planets, Numerology, Ank jyotish


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News