आपका राशिफल: 16 दिसंबर, 2019

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 10:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात जानें धर्म के साथ
आज तारीख 16 दिसंबर दिन सोमवार पौष संक्रांति का दिन है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्रमा कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में रहेंगे।
PunjabKesari
राहू काल- सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक
शुभ दिशा- ईशान
दिशा शूल- पूर्व
ब्रह्म योग- सुबह 9:49 तक
विशेष- विक्रमी पौष संक्रांति
PunjabKesari
विक्रमी सम्वत् 2076, पौष प्रविष्टे 1, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 25 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1441, महीना रबि उल्सानी, तारीख 18, सूर्योदय प्रात: 7.23 बजे, सूर्यास्त 5.23 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र आश्लेषा (16-17 मध्य रात 2.47 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र मघा, योग वैधृति (16-17 मध्य रात 2.10 तक) तथा तंदोपरान्त योग विष्कुंभ, चंद्रमा- कर्क राशि पर (16-17 मध्य रात 2.47 तक) तथा तदोपरान्त सिंह राशि पर प्रवेश करेगा, 16-17 मध्य रात 2.47 तक जन्मे बच्चे को आश्लेषा नक्षत्र की तथा उसके बाद मघा नक्षत्र की पूजा लगेगी, दिशा शूल: पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल प्रात: साढ़े सात से नौ बजे तक । पर्व, दिवस तथा त्यौहार: विक्रमी पौष संक्रांति, सूर्य बाद दोपहर 3.27 (जालंधर समय) पर धनु राशि पर प्रवेश करेगा, आचार्य श्री तुलसी दीक्षा दिवस (जैन)। इसके साथ ही आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari
कहते हैं कि इस खास दिन पर बनारस के दशाश्वमेध घाट व प्रयाग में त्रिवेणी संगम पर पर डुबकी लगाना बहुत ही शुभ व पवित्र होता है। प्रयाग में तो कल्पवास कर लोग माघ माह की पूर्णिमा तक स्नान करते हैं। जो लोग प्रयाग या बनारस तक नहीं जा सकते वे किसी भी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करते हुए प्रयागराज का ध्यान करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News