आप का राशिफल- 11 जनवरी, 2020

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 10:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 11 जनवरी, 2020 शनिवार विक्रमी सम्वत् 2076, पौष प्रविष्टे 27, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 21 (पौष), हिजरी साल 1441, महीना जमादि-उल-अव्वल, तारीख 15, सूर्योदय प्रात: 7.32 बजे, सूर्यास्त सायं 5.39 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र पुनर्वसु (दोपहर 1.30 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र पुष्य, योग वैधृति (दोपहर 1.54 तक) तथा तदोपरांत योग विष्कुंभ, चंद्रमा मिथुन राशि पर (प्रात: 7.52 तक) तथा तदोपरांत कर्क राशि पर प्रवेश करेगा। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari, Rashifal, राशिफल
दिशा शूल : पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल : प्रात: नौ से साढ़े दस बजे तक।
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : माघ कृष्ण पक्षारंभ, श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि।

हिंदू धर्म तथा हिंदू पंचांग के मुताबिक साल के 11वें महीने को माघ माह के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों में इस महीने को अधिक पवित्र माना गया है। इस मास में भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ-साथ पावन नदियों में स्नान करने से मनुष्य को स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है। इस महीने को लेकर मान्यता है कि इस दौरान किसी भी पावन नदी में गंगा मां का केवल नाम लेकर स्नान करने से गंगा स्नान का फल संपूर्ण फल मिलता है।
PunjabKesari, माघ माह, माघ माह पक्षारंभ, Start of Magh month
ज्योतिष विद्वानों के अनुसार माघ मास में विधिपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा से पहले सुबह तिल, जल, फूल, कुश लेकर इस प्रकार संकल्प लेना चाहिए तथा श्री कृष्ण की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद इन्हें शुद्धतापूर्वक बने पकवानों का भोग लगाएं। ध्यान रहे इसमें तुलसी के पत्ते ज़रूर डालें।

PunjabKesari, Sri Krishna, Lord Krishna, श्री कृष्ण, कृष्णा
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News