बांग्लादेश : PM आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद, सुरक्षित स्थान पर रवाना हुईं शेख हसीना
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 03:43 PM (IST)
बांग्लादेश : बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार, शेख हसीना ने अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ सैन्य हेलीकॉप्टर से सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे बंगाभवन से रवाना होकर "सुरक्षित स्थान" के लिए रवाना हो गई है। ढाका में स्थिति और भी खराब हो गई है, जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस आए हैं और कई प्रमुख सड़कों पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही, इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है और सरकार ने प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, मैसेंजर, व्हॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को भी बंद करने का आदेश दिया है।
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina departed from Bangabhaban at around 2:30pm on Monday on a military helicopter, accompanied by her younger sister, Sheikh Rehana for a "safer place.": Bangladesh media reports pic.twitter.com/cAzcRgwvul
— ANI (@ANI) August 5, 2024
रविवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थक देश के विभिन्न हिस्सों में भिड़ गए। इन झड़पों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। झड़पें तब शुरू हुईं जब प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के बैनर तले ‘असहयोग कार्यक्रम’ में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच हिंसा भड़क गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ढाका और अन्य प्रमुख शहरों में सेना तैनात कर दी गई है, और सड़कों से पुलिस को हटा दिया गया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान के देश को संबोधित करने की संभावना जताई जा रही है। हजारों प्रदर्शनकारी कर्फ्यू की स्थिति के बावजूद ढाका के शाहबाग चौराहे पर लॉन्ग मार्च के लिए इकट्ठा हुए हैं।
रविवार की हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत के बाद, देश भर में तनाव और अराजकता का माहौल बना हुआ है। सरकार और सुरक्षा बलों की ओर से स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है।