रविवार को छुट्टी का दिन मानकर न करें ये काम, पाप के भागी बनेंगे आप

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2016 - 03:34 PM (IST)

रविवार 28 अगस्त 2016 को अन्नदा एकादशी है। ये दिन भगवान विष्णु को अति प्रिय है। पद्म पुराण में कहा गया है जो व्यक्ति एकादशी व्रत करता है उसके लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। एकादशी के दिन कुछ ऐसे नियम हैं जिनका पालन करना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। इससे सांसार‌िक लाभ तो प्राप्त होता ही है साथ में मृत्यु उपरांत परलोक में आनंद म‌िलता है। शास्‍त्रों के अनुसार खान-पान से संबंधित विशेष नियम हैं जिनका पालन न करने वाला नरक में जाता है।  

* चावल और चावल से बने खाद्य पदार्थ 
 
* जौ 
 
* सेम 
 
* लहसुन-प्याज 
 
* एकादशी और द्वादशी को बैंगन न खाएं।
 
* मांस और मद‌‌िरा 
 
इसके अतिरिक्त 
 
* संभोग न करें।
 
* एकादशी की रात जागरण करके हरी नाम संकीर्तन करना चाहिए।
 
* पान नहीं खाना चाहिए इससे रजोगुण में बढ़ौतरी होती है। किसी को भेंट भी न करें।
 
* दातुन, मंजन, टूथ पेस्ट का प्रयोग न करें।
 
* निंदा, चुगली करने से बचें।  
 
* किसी की बुराई न करें 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News