क्राइम ब्रांच ने बाइक पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाला किया काबू

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़ , सुशील राज । बाइक पर जाली नंबर लगाकर अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे युवक को क्राइम ब्रांच ने सैक्टर 11 से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर 52 निवासी सुमित कुमार के रुप में हुई। पकड़ गए आरोपी पर पहले भी तीन अपराधिक केस दर्ज हो रखे है। क्राइम ब्रांच ने बाइक को जब्त कर सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में सुमित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।


क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव कुमार को सूचना मिली कि बाइक पर जाली नंबर लगाकर एक युवक अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए सैक्टर 11 में घूम रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में क्राइम बांच की टीम ने सैक्टर 15 के सामने सैक्टर 11 में नाका लगाया। नाके पर पुलिस ने बाइक नं सीएच 01बीवाई 9052 सवार को रोक कर उससे कागजात मंागे। बाइक सवार बहाने बनाने लगा। पुलिस ने वाहन एप पर बाइक पर लगा नंबर चेक किया तो वह जाली पाया गया। पुलिस ने बाइक सवार सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बाइक का असल नंबर  डीएल 8एसबीआर 0277 बताया। बाइक दिल्ली के संत नगर निवासी सुरेंद्र के नाम पर पाई गई। क्राइम ब्राचं आरोपी सुमित से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमित पर सैक्टर 36 पुलिस स्टेशन में दो और सैक्टर 39 पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज हो रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News