Brexit Polls: सोना 3 साल के उच्च स्तर पर, जानिए आज का दाम

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2016 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: यूके यूरोपियन यूनियन का हिस्सा रहेगा या नहीं, इसके लिए हुए रेफरेंडम की काउंटिंग जारी है। अब तक जनमत संग्रह को लेकर जो रुझान सामने आए हैं उसका असर सर्राफा बाजार पर भी पड़ा है। आज सोने की कीमत तीन साल में सबसे उच्च स्तर पर  31650 आंकी गई। बता दें कि सर्राफा बाजार के अतिरिक्त शेयर बाजार पर भी इसका अशर दिख रहा है।

सैसेंक्स 1, 000 अंकों की गिरावट के साथ खुला जबकि रुपए में भी गिरवाट आई है। वहीं #BrexitPolls पर सरकार के आर्थिक मामलों के सलाहकार शक्तिकांत दास ने कहा कि आज आने वाली स्थिति से निबटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News