एक बार फिर गिरा सोने का रेट, जानिए आज का भाव?

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए कमजोर होकर लगभग एक सप्ताह के निचले स्तर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी लगातार तीसरे दिन लुढ़कते हुए 550 रुपए टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर 41,050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.8 डॉलर कमजोर होकर 1281.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अमेरिकी सोना वायदा भी आठ डॉलर फिसलकर 1283.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती लौटने से कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर पड़ा है। डॉलर में आज तीन प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। इसके अलावा फेडरल रिजर्व के दो अधिकारियों द्वारा ब्याज दर बढ़ाने संबंधी बयान देने से भी यह हतोत्सहित हुआ। अटलांटा फेड के अध्यक्ष डेनिस लॉकहर्ट ने कहा कि उन्हें इस साल ब्याज दर में दो बार बढ़ौतरी की उम्मीद है। 


वहीं, सैन फ्रैंसिस्को फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने मंगलवार को कहा था कि वह जून में ब्याज दर में बढ़ौतरी के समर्थन में हैं। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि निवेशकों की मुनाफावसूली से भी सोने की कीमतें गिरी हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत 21 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुकी हैं। इस सप्ताह यह 16 महीने के उच्चतम स्तर 1303.60 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच गया था। इसने निवेशकों को मुनाफावसूली के लिए उकसाया। इस बीच, लंदन में चांदी 0.09 डॉलर लुढ़ककर 17.31 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 


स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए टूटकर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह 28 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही मजबूत होकर 29,950 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 23,300 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 550 रुपए लुढ़ककर 41,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह इसकी लगातार तीसरी गिरावट और 27 अप्रैल के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 570 रुपए टूटकर 40,730 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी का दबाव सिक्कों पर भी दिखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News