सोना दो साल के उच्चतम स्तर पर, जानिए आज का भाव?

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2016 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली:  वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम चढऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए चढ़कर लगभग दो साल के उच्चतम स्तर 29,900 रुपए  प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 30 रुपए की तेजी के साथ लगभग 20 महीने बाद 41,000 रुपए  प्रति किलोग्राम बोली गई।  

लंदन में आज सोना हाजिर एक फीसदी यानी 12.3 डॉलर उछलकर 1257.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.1 डॉलर चमककर 1256.7 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि उम्मीद के विपरीत बैंक ऑफ जापान के नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने से डॉलर कमजोर पड़ा है जिसका फायदा पीली धातु को मिला है।

उन्होंने बताया कि येन की तुलना में डॉलर आज दो फीसदी टूट गया। इससे अन्य मुद्राओं वाले आयातक देशों के लिए सोना सस्ता होने से बाजार में मांग बढ़ी और इसके भाव में तेजी का रुख रहा। लंदन में चांदी हाजिर 0.17 डॉलर चमककर 17.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए चमककर 15 मई 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 29,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह आठ दिन में दूसरी बार है जब पीली धातु ने इस स्तर को छुआ है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,750 रुपए  प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए चढ़कर 23,300 रुपए पर रही।

चांदी हाजिर में 30 रुपए की मामूली तेजी रही और यह 18 सितंबर 2014 के बाद पहली बार 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि चांदी वायदा 190 रुपए फिसलकर 40,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले एक सप्ताह के दौरान चांदी में बड़ी तेजी के बावजूद स्थिर रहे सिक्कों के भाव में आज जबरदस्त मजबूती देखी गई।

सिक्का लिवाली और बिकवाली तीन-तीन हजार रुपए चढ़कर क्रमश: 67 हजार और 68 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए। कारोबारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुरूप दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। इसके अलावा पीली धातु की स्थानीय मांग आने से भी इसे बल मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News