भारत ने चीन को दी एक और पटखनी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली: कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़कर भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। 2017 के ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्स (जी.आर.डी.आई.) ने अपने 16वें संस्करण में शीर्ष 30 विकासशील देशों को वैश्विक स्तर पर खुदरा निवेश और 25 वृहद आर्थिक एवं खुदरा क्षेत्र से जुड़े मामले पर असर डालने वाले कारकों के आधार पर रैंकिंग दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के जी.आर.डी.आई. सूची में शीर्ष पर पहुंचने की वजह उसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, एफडीआई नियमों में ढील और खपत में तेजी है।

जी.आर.डी.आई. द एज ऑफ फोकस में चीन को दूसरा स्थान दिया गया है। धीमी आर्थिक वृद्धि के बावजूद बाजार के आकार और खुदरा बाजार में लगातार विकास की वजह से चीन खुदरा निवेश के लिए सबसे आकर्षक बाजार बना हुआ है । प्रबंधन सलाहकार कंपनी एटी कीर्ने ने बयापन में कहा है कि यह अध्ययन इस दृष्टि से विशिष्ट है कि क्यों कि इसमें न केवल उन बाजारों को शामिल किया गया है जो आज आकर्षक हैं, बल्कि भविष्य में संभावनाओं वाले बाजारों को भी स्थान दिया गया है। भारत का खुदरा बाजार सालाना 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पिछले साल कुल बिक्री 1,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। 2020 तक बाजार का आकार दोगुना होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News