भारतीय सीमा पर मिसाइलों की तैनाती से ''परेशान'' हुआ चीन

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 01:41 PM (IST)

बीजिंग: चीन के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उसे आशा है कि भारत सीमा के विवादित क्षेत्र में विकसित क्रूज मिसाइलों को तैनात करने के बजाय क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बढ़ाने की ओर अधिक ध्यान देगा। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू चन ने अपने मासिक संवाददाता सम्मेलन में मिसाइल की तैनाती की योजना के बारे में पूछने पर कहा कि पहले सीमा पर शांति तथा स्थिरता बनाए रखने पर सहमति हुई थी और हमारे लिए यह अधिक महत्वपूर्ण है। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि मास्को कि सीमा पर मिसाइलों की तैनाती की जगह सीमा क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाए रखने से भारत को अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि भारत इस पर ध्यान देगा। प्रवक्ता ने कहा कि ग्रुप-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भेंट होगी। मोदी चीन आने से पहले वियतनाम जाएंगे। मोदी सरकार ने वियतनाम समेत पांच देशों को ब्रह्मोस मिसाइल बेचने का फैसला किया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News