चीन में बर्फीला तूफान, उड़ानें, बुलेट ट्रेन प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2015 - 12:50 AM (IST)

बीजिंग: उत्तरी चीन के एक बड़े क्षेत्र में आज बर्फीला तूफान आने से यहां बुलेट ट्रेनों की रतार थम गई तथा उड़ानें भी रूक गईं। थ्यानचिन और इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी बीजिंग से गुजरने वाले छह राजमार्ग भी बंद करने पड़े हैं । 

बीजिंग रेलवे यूरो के अनुसार बीजिंग-गुआंगझू, बीजिंग-शंघाई और बीजिंग-थ्यानचिन हाई स्पीड लाइन पर कुछ ट्रेनें बर्फ के कारण धीमी गति से चल रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि हजारों कर्मचारियों और वाहनों को सड़कों से बर्फ हटाने के काम में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस काम में करीब 23 हजार कर्मचारी और 2,300 वाहन लगाए जा सकते हैं। बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 150 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं ।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News