कोई भी काम करने से पहले ध्यान रखें आचार्य चाणक्य की सीख, सफलता चूमेगी कदम

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2016 - 11:14 AM (IST)

चाणक्य महान विद्वानों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखते हैं। उन्होंने मौर्य साम्राज्य की स्थापना करके अखण्ड भारत का निर्माण किया था। ये अपनी कूटनीति के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी नीतियों में आदर्श व यथार्थ की बातें कही गई हैं। इनको अपनाने से जीवन बेहतर बनाया जा सकता है-

 

- बीते हुए समय के बारे में सोचना बेकार है। अपनी कमियों से सीख लेकर अपने आज को उत्तम बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आने वाला कल संवर सके।

 

- कोई भी काम शुरु करने से पहले तीन बातें याद रखें- मैं ये कार्य क्यों करना चाहता हूं? इस काम का क्या नतीजा निकलेगा? जो कार्य किया है उससे मुझे कोई फायदा होगा?

 

- किसी भी पदार्थ की खुश्बू को फैलने के लिए वायु की आवश्यकता होती है परंतु मनुष्य को अपने गुणों के प्रसार के लिए किसी हवा की जरुरत नहीं होती। उनका विस्तार प्रत्येक दिशा में स्वंय हो जाता है। 

 

-  ऐसे मित्र की संगति न करें जो सामने होने पर अापकी तारीफ अौर पीठ पीछे बुराई करके काम बिगाड़ता हो। इस तरह के लोग उस बर्तन की तरह होते हैं जिनके ऊपरी हिस्से में दूध अौर अंदर जहर होता है।

 

- किसी को भी कमजोर समझकर उससे बैर मोल नहीं लेना चाहिए क्योंकि ऐसा व्यक्ति हमारी कल्पना के विपरीत वार कर सकता है।

 

- हजारों पशुअों की भीड़ में बछड़ा अपनी मां को पहचान कर उसके पास ही चला जाता है उसी तरह मनुष्य के कृत्यों के फल उसे इसी जगत में ढूंढ लेते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News