बिजली विभाग का जे.ई. को आठ हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील): बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) को सी.बी.आई. ने आठ हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जे.ई. की पहचान सैक्टर-28 निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जे.ई. उससे बिजली के लोड को लेकर जुर्माना लगाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था। सी.बी.आई. टीम ने आरोपी जे.ई. के सैक्टर-28 स्थित और यमुनानगर के घर में सर्च किया। सर्च के दौरान सी.बी.आई. को दो लाख नकद और प्रॉपर्टी के कागजात बरामद हुए। आरोपी जे.ई. सतीश के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सी.बी.आई. अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

 


शिकायतकर्ता ने सी.बी.आई. को शिकायत में बताया कि सैक्टर-40 स्थित बिजली ऑफिस में तैनात जे.ई. सतीश घर पर बिजली मीटर को चैक करने आया था। जे.ई. ने बताया कि शिकायत मिली थी कि घर पर बिजली का मीटर एक लगा है, लेकिन उसके जरिए दो घरों में बिजली का इस्तेमाल हो रहा है। बिजली का लोड भी बहुत कम था। जे.ई. ने मामले में शिकायतकर्ता पर मोटा जुर्माना करने की धमकी दी। आरोप है कि जे.ई. ने कहा कि जुर्माने से बचान है तो आठ हजार रुपए देकर मामला निपटा लो। शिकायतकर्ता ने मौके पर रुपए न होन और इंतजाम करने के लिए कहा। इस दौरान शिकायतकर्ता सी.बी.आई. के पास गया। सी.बी.आई. ने शिकायतकर्ता और जे.ई. के बीच रुपए मांगने की बात को रिकॉर्ड किया और जगह के बारे में पूछा। जे.ई. ने शिकायतकर्ता को रुपए लेकर मार्कीट में बुलाया और सी.बी.आई. ने ट्रैप लगाकर जे.ई. सतीश कुमार को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News