फैक्टरी से स्क्रू चोरी करने बेचने जा रहे एक्टिवा सवार दो युवक काबू

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 11:19 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-2 दो स्थित फैक्टरी से स्क्रू और बोल्ट्स चोरी कर बेचने जा रहे एक्टिवा सवार दो चोरों को पुलिस ने कालीबाड़ी मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामदरबार निवासी रविन्द्र सिंह और हल्लोमाजरा निवासी रजनीश थापा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 105 किलो स्क्रू और एक्टिवा बरामद किया है। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

 


सैक्टर-31 थाना प्रभारी नरेंद पटियाल को सूचना मिली कि 23 फरवरी की रात को इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-2 स्थित फैक्टरी से स्क्रू चोरी करने वाले दो युवक चोरी का सामान बेचने एक्टिवा से जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने काली बाड़ी मंदिर के पास नाका लगाया और नाके पर सामने आ रहे एक्टिवा सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर एक्टिवा सवार भागने लगे तो पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों रविन्द्र और रजनीश थापा के पास बोरी के अंदर चोरी किए 105 किलो स्कू्र बरामद हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News