सड़कों की हालत खस्ता, आम लोगों का जीना दूभर

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 02:41 PM (IST)

नयागांव(मुनीष) : न्यू चंडीगढ़ के आसपास गांवों की सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। सड़क में इतने गहरे गड्ढे हैं कि लोगों का वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसी ही दशा गांव गोचर व मिर्जापुर तक जाने वाली सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि गांव लोगों ने खुद पैसे खर्च कर सड़क बना रहे हैं। 

 

कई गांवों को जोड़ती है सड़क :
क्षेत्र के पूर्व सरपंच गुरचन सिंह, शंकर कुमार व सामजसेवी लोगों ने बताया कि इस से सड़क हिमाचल भी जाते हैं। वहीं इस सड़क के बारे कई बार डी.सी. सहित क्षेत्र के नेताओं से गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा। जिसके चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खस्ता हालत के कारण कई वाहन चालक घायल भी हो चुके हैं| 

 

लोगों ने खुद की पहल :
गुचरण सिंह व अन्य ने बताया कि जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो करीब 3 किलोमीटर सड़क को अपने खर्चे पर बनाने का जिम्मा उठाया। लोगों ने बताया कि गड्ढे सहित सड़क बनाने में लाखों का खर्च आ रहा है। जिस में समाज सेवी लोग भी सहयोग कर रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News