बुड़ैल जेल की दीवारों पर कैदियों ने उकेरे कला के रंग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 11:06 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : अक्सर जेल की दीवारों का रंग सफेद या पीला देखा जाता है लेकिन बुडै़ल मॉडल जेल की दीवारों इन दिनों पूरी तरह से रंगों से सजी हुई हैं। जेल की दीवारों का सजाने का काम करने वाले कोई आम मजदूर नहीं है बल्कि जेल में ही बंद कैदियों ने किया है। 

PunjabKesari

जेल प्रबंधन की यह योजना कोई साधारण योजना नहीं है बल्कि इस क्लब थैरेपी के तहत जेल प्रबंधन यहां बंद कैदियों की मनोदशा को सुधारने के लिए किया जा रहा है। इस योजना का शुभारंभ बुधवार को पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक करेंगे। 

विशेषज्ञों से ली सलाह :
इस योजना को तैयार करने के लिए जेल प्रबंधन के अधिकारियों ने कलर थैरेपी के तहत पी.जी.आई. के मनोचिकित्सक, पीयू के साइकोलॉजी डिपार्ट के एक्पर्ट और पेंटिंग के विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद तैयार किया है। 

PunjabKesari

अधिकारियों की यह कोशिश है कि कैदियों को कलर थैरेपी देकर उनकी मनोदशा सुधारी जाए। जेल की दीवारों पर क्लर थैरेपी के तहत कई विशेष तरह की आकृतियां भी तैयार की गई हैं।

PunjabKesari

क्लब थैरेपी के तहत यह वे आकृतियां हैं जिनका सीधे तौर पर नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति की मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News