दारु के नशे में मदहोश पुलिस वाले ने ऑटो को मारी टक्कर, फिर लगा धौंस दिखाने

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2016 - 01:42 AM (IST)

 चंडीगढ़ (संदीप): पंजाब पुलिस पी.ए.पी. 82 बटालियन में तैनात हैड कांस्टेबल हरजीत सिंह ने नशे में धुत्त होकर सैक्टर-28/27 के लाइट प्वांइट पर ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार 2 महिला व 2 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। ऑटो चालक सुरेश ने बताया कि वह 2 महिलाओं और 2 बच्चों को छोडऩे के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था कि सैक्टर-28/27 के लाइट प्वांइट पर इंडिका कार ने लाइट जंप कर ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक उसे पुलिस में होने की धौंस देने लगा। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ऑटो में बैठी घायल सवारियों को अस्पताल पहुंचाया और गाड़ी को कब्जे में लिया और हैड कांस्टेबल हरजीत को थाने ले गई। 

हैड कांस्टेबल नशे में था मदहोश 
आटो को टक्कर मारने के बाद हैड कांस्टेबल नशे में मदहोश था और कह रहा था कि 4 लोगों ने एक बोतल पी है। हैड कांस्टेबल पर दारू का नशा इस कदर चढ़ा था कि वह भूल चुका था कि उसकी क्या जिम्मेदारियां हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News