83 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 09:17 PM (IST)


चंडीगढ़, 30 जून:(अर्चना सेठी) प्रदेश से नशों के पूरी तरह खात्मे के उद्देश्य से चलाई जा रही "युद्ध नशों  विरुद्ध" मुहिम के 121वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 83 नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 65.4 किलो हेरोइन, 1.2 किलो अफीम और 1.04 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ ही बीते 121 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 19,801 हो गई है।

यह ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों के तहत राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।

ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अरपित शुक्ला ने बताया कि 92 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की भागीदारी वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 417 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश में 56 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने बताया कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 424 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशा समाप्त करने के लिए तीन-स्तरीय रणनीति - प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम (ई डी पी) - लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के तहत 44 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए सहमत भी किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News