जानलेवा हुआ डेंगू: बीमारी से बचने को ये नया टोटका अपना रहे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़, (रवि): डाक्टर्स और हैल्थ विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी शहर में डेंगू और चिकनगुनिया का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। डेंगू जहां शहर में अपनी डबल सैंचुरी (250) लगा चुका है, वहीं चिकनगुनिया के भी अब तक 30 मरीज कंफर्म किए जा चुके हैं। लोग इन दिनों डेंगू से बचने के लिए डाक्टर्स के साथ-साथ एस्ट्रोलजर्स का भी सहारा ले रहे हैं। एस्ट्रोलोजर मदन गुप्ता सपाटू ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में उनके पास 15 से 20 लोग डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए मिल चुके हैं। लोगों में डेंगू को लेकर इतना खौफ है कि डाक्टर्स के साथ वह हवन व पूजा भी करना चाहते हैं। पी.जी.आई. रैडक्रॉस सोसायटी की मैंबर हरबंस कौर ने बताया कि वह खुद पंडित से डेंगू को लेकर मिल चुकी हैं। उनकी फैमिली में पिछले साल भी डेंगू हुआ था इस बार भी। वह पंडित हवन पूजा करवा चुकी हैं। सपाटू की मानें तो पुराणों में भी यह लिखा गया है कि इस सीजन में हवा में अशुद्धि होती है इसलिए बहुत से लोग इस दौरान वातावरण को शुद्ध करवाने के लिए हवन करवाते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि मानसिक शांति के लिए पूजा पाठ करना सही है, लेकिन उनके पास आने वाले लोगों को वह एक सलाह जरूर देते हैं कि बिना मैडिकल ट्रीटमैंट के यह सब चीजें ठीक नहीं हो सकती हैं। 

डेंगू फोबिया :
पी.जी.आई. स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ की डाक्टर लक्ष्मी ने बताया कि सिटी में वायरल  तेजी से फैल रहा है, वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों में डेंगू फोबिया हो गया है। बुखार के लक्षण होने पर ही लोग डाक्टरों के परामर्श के बिना ही अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया की जांच को आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News