कुल्लू से चरस लाकर ट्राईसिटी में सप्लाई करने वाला काबू

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 02:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): कुल्लू से चरस लाकर ट्राईसिटी में सप्लाई करने वाले कार सवार तस्कर को आपरेशन सेल ने पी.जी.आई. के पास नाका लगाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार के अंदर से एक किलो चरस बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान मनीमाजरा निवासी कर्मचंद के रूप में हुई। 

 

आपरेशन सेल ने गाड़ी और चरस को जब्त कर तस्कर के खिलाफ सैक्टर-11 पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी को वीरवार को जिला अदालत में पेश करेगी। ऑपरेशन सेल में तैनात ए.एस.आई. बलजीत सिंह ने बुधवार दोपहर पुलिस टीम के साथ पी.जी.आई. के पास नाका लगा रखा था। 

 

नाके पर खुड्डा लाहौरा से स्विफ्ट डिजायर नंबर पी.बी. 01 ए 7509 को रोका गया। पुलिस को गाड़ी के अंदर पैकेट में एक किलो चरस बरामद हुई। आपरेशन सेल ने तुरंत कार चालक तस्कर कर्मचंद को दबोच लिया। कर्मचंद ने पुलिस को बताया कि वह कुल्लू से चरस लाकर ट्राईसिटी में महंगे दामों पर बेचता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News