माऊंट व्यू रैस्टोरैंट को लेने के लिए आई दो कंपनियां

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : लगता है चंडीगढ़ प्रशासन होटल माऊंट व्यू को निजी हाथों में देने की जल्दी में है। यही वजह है कि कंपनी को फाइनल करने के लिए सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी की जा रही हैं। हालांकि इस काम में अभी और देर लगेगी। क्योंकि माऊंट व्यू के रैस्टोरैंट के लिए कंपनी फाइनल नहीं हो पाई है। 

चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एंड टूरिज्म डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सिटको) ने इस काम के लिए टैंडर जारी किया था लेकिन केवल दो ही कंपनियों ने टैंडर प्रक्रिया में भाग लिया। इसकी वजह से अभी तक प्रशासन ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। 

इस फैसले से सिटको ने प्राइवेट वैंडर को आऊटडोर कैटरिंग सर्विस की भी परमिशन दी है। इसके लिए किचन होटल का ही इस्तेमाल किया जाएगा। खाने पर टैग तो होटल माऊंट व्यू का होगा लेकिन पूरा प्रॉफिट वैंडर के हिस्से में जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News