मौली काम्पलैक्स में लोगों की समस्याओं का लगा ढेर, पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2016 - 08:57 AM (IST)

मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री): मौली काम्पलैक्स में समस्याओं का हल न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। मौली कांप्लैक्स के रोहित ने बताया कि यहां की गलियों व सड़कों पर अर्से से स्ट्रीट लाइट्स बंद पड़ी हैं। इस कारण शाम को ही यहां अंधेरा छा जाता है व इस कारण यहां से गुजरने वालों को काफी परेशानी होता है।
आबादी के बीच पड़ती बूथ मार्कीट में लोगों का निकलना दूभर
उन्होंने बताया कि मौली काम्पलैक्स की बूथ मार्कीट में अधिकतर दुकानें खाली पड़ी हैं जिनके शटर टूटे हुए हैं और उनमें असामाजिक तत्व डेरा जमा रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां शराब का ठेका है जिसके खुलने व बंद होने का कोई समय नहीं है और देर रात तक शराब का ठेका खुला रहने से आबादी के बीच पड़ती बूथ मार्कीट में लोगों का निकलना दूभर हो रहा है।
बस सेवा से वंचित
मौली काम्पलैक्स के विक्टर व हुकम सिंह ने कहा कि इलाके में लाइट की व्यवस्था भी सुचारु नहीं होने के कारण दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर लाइट गुल रहती है जिसके चलते लोग गर्मी में परेशान होते है और कारोबार भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि मौली काम्पलैक्स के लिए बस सेवा भी नहीं है।
दुकानों से नशेड़ी चुराते है पैसे
लोगों ने आरोप लगाया कि यहां गलियों में नशेड़ी घूमते रहते हैं जो लोगों के घरों व दुकानों में घुस कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में भी एक नशेड़ी ने 1200 रुपए चुरा लिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि लोगों को पर्याप्त सुरक्षा मिल सके।