मजीठा शराब कांडः चुघ ने की न्यायिक जांच की मांग, बढ़ते शराब माफिया के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 09:54 PM (IST)

चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मजीठा में हुई दुखद शराब घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है और इसे आप सरकार की अक्षमता और ढहते प्रशासनिक ढांचे का सीधा परिणाम बताया है।

चुघ ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस त्रासदी ने एक बार फिर आप के कुशासन के तहत पंजाब को राष्ट्रीय शर्मसार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने पंजाब में फल-फूल रहे अवैध शराब के कारोबार को उजागर कर दिया है, जो आप के सत्ता में आने के बाद से ही तेजी से बढ़ा है। चुघ ने कहा, "वही आप जिसने दिल्ली में शराब के गोरखधंधे को बढ़ावा दिया, अब पंजाब को उसी भ्रष्ट मॉडल का सबसे बुरा शिकार बना रही है।" चुघ ने जोर देकर कहा कि सच्चाई सामने लाने और पंजाब भर में शराब माफिया के प्रसार को रोकने में राज्य सरकार की विफलता के लिए जवाबदेही तय करने के लिए गहन न्यायिक जांच आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News