रिश्वत मामले में गिरफ्तार ज्वाइंट डायरैक्टर ने जेल में मांगी बी क्लास सुविधाएं

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 11:10 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): सी.बी.आई. द्वारा 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए हिमाचल इंडस्ट्रज के ज्वाइंट डायरैक्टर तिलकराज शर्मा ने जिला अदालत में उसे जेल में ‘बी’ क्लास सुविधाएं देने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। सी.बी.आई. की तरफ से उनकी इस याचिका का विरोध करते हुए इसे खारिज करने की अपील की है। मामले में 16 जून को सुनवाई होगी।

तिलकराज की तरफ से दायर की गई याचिका में जेल प्रशासन को आदेश देने की अपील थी कि वह ग्रेजुएट है। उसे केस के ट्रायल के दौरान जेल में ‘बी’ क्लास सुविधाएं दी जाएं। सी.बी.आई. द्वारा याचिका के विरोध को लेकर दाखिल किए गए जवाब में कहा गया है कि आरोपी बड़े पद पर रहा है लेकिन वह भ्रष्टाचार के मामले में मुख्य आरोपी है। ऐसे में उसे ‘बी’ क्लास की सुविधाएं न दी जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News