चंडीगढ़ में हुई इतनी बारिश कि खोलने पड़े सुखना के गेट

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 11:16 PM (IST)

चंडीगढ़: शनिवार सुबह पूरे शहर में हुई बारिश ने रविवार की छुट्टी को तो खुशगवार बना दिया। बारिश के बाद खुशनुमा मौसम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात के 26.4 डिग्री न्यूनतम के बाद दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। सुबह के समय  कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद सुखना का जलस्तर 11 बजे 1162.50 पहुंच चुका था। इसके बाद दोपहर में भी कैचमेंट एरिया से लगातार आ रहे पानी की वजह से जलस्तर जब 1163 के खतरे के निशान के करीब पहुंचा तो 3 बजे के बाद सुखना का एक फ्लड गेट खोलना पड़ा। लगातार डेढ़ घंटे तक 2 ईंच गेट खोलकर सुखना का जलस्तर 1161 मीटर तक गिरने के बाद फ्लड गेट बंद किया गया। भारी बारिश की वजह से रॉक गार्डन में भी एक बड़ा पेड़ गिर गया लेकिन नुकसान होने से बच गया। ये पुराना पेड़ रॉक गार्डन के वॉटरफॉल एरिया में गिरा। 

मौसम विज्ञान केंद्र में सिर्फ 2 मिमी बारिश
रविवार को सुबह आठ बजे के आसपास घिरे काले बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। पूरे शहर में साढ़े 11 बजे तक रुक रुककर कहीं कम तो कहीं अच्छी बारिश होती रही लेकिन सैक्टर 39 के मौसम विज्ञान केंद्र में सुबह साढ़े आठ बजे तक बिलकुल भी बारिश दर्ज नहीं हुई और फिर साढ़े आठ बजे से शाम 5 बजे के बीच 2.4 मिलीमीटर पानी बरसा। शहर के नर्दन सैक्टरों में ज्यादा बारिश हुई जबकि सर्दन सैक्टरों में भी सुबह के समय लगातार बारिश हुई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News