जमीनी सौदे में धोखाधड़ी, अब पटवारी पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 11:30 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): डी.सी. गौरी पराशर जोशी ने वीरवार को रायपुररानी के पटवारी सोमनाथ उर्फ सोमा को सस्पैंड कर दिया। पिंजौर थाना पुलिस ने दो दिन पहले ही पटवारी सोमनाथ, जिला परिषद सदस्य भाग सिंह दमदमा समेत 6 लोगों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की थी। अब पटवारी व अन्य आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पुलिस पहले ही साफ कर चुकी है कि इंक्वायरी ज्वाइन करवाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारियां भी डाली जाएंगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में पटवारी सोमनाथ की पोस्टिंग पिंजौर में थी। उसी दौरान जिला परिषद सदस्य भाग सिंह दमदमा के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया गया था। 


 

पटवारी ने रची थी साजिश..राजस्व रिकार्ड दिखाकर फंसाया था शिकायतकर्ता को जाल में
पुलिस द्वारा दर्ज एफ.आई.आर. के मुताबिक पंचकूला के सैक्टर-25 में रहने वाले परमिंद्र सिंह ने दी शिकायत में आरोप लगाया था कि वर्ष 2006 में उन्होंने जमीन खरीदने के लिए कुछ पैसों का निवेश करना था। इस दौरान उसकी मुलाकात सोमनाथ पटवारी से हुई, जोकि उस समय पिंजौर में भी कार्यरत था। सोमनाथ पटवारी ने शिकायतकत्र्ता से कहा कि उसके दोस्त व बिजनैस पार्टनर भाग सिंह दमदमा और हेमराज के पास गांव फिरोजपुर में 8 बिस्वा जमीन है। शिकायतकत्र्ता का विश्वास जीतने के लिए पटवारी ने जमीन का रिकार्ड निकालकर उसे दिखाया। 

 

तब पता चला कि जमीन सोमनाथ पटवारी की सास कृष्णा, हेमराज व उसकी पत्नी जसपाल कौर और भाग सिंह के नाम पर है। पटवारी ने उससे यह भी कहा था कि क्योंकि वह सरकारी कर्मचारी है, इसलिए उसने जमीन अपनी सास के नाम पर ले रखी है। कृष्णा से बाकायदा मुलाकात करवाई गई। इस पर कृष्णा ने शिकायतकत्र्ता से कहा कि अगर सोमनाथ जमीन को बेचना चाहता है तो उसे कोई ऐतराज नहीं है। जमीन का सौदा 27 लाख रुपए में तय हो गया। शिकायतकत्र्ता ने 23 लाख, 75 हजार रुपए अदा कर दिए और बाकी 3 लाख 25 हजार रजिस्ट्री के समय पर देना तय हुआ, लेकिन उस जमीन पर निगम द्वारा अवैध नाले का निर्माण करवाया गया था। 

 

जिसे लेकर कालका के एस.डी.एम. ने भी निर्देश जारी कर रखे थे और निगम के ई.ओ. को भी शिकायतकर्ता  ने मौके पर ले जाकर दिखाया, लेकिन इसी बीच शिकायतकत्र्ता को बलबीर सिंह नामक शख्स का कई बार फोन आया और उसने कहा कि वह उसकी जमीन खरीदने की दिलचस्पी रखता है, लेकिन शिकायतकत्र्ता ने जमीन बेचने से मना कर दिया। उसे पता चला कि सोमनाथ पटवारी, भाग सिंह दमदमा, हेमराज, जसपाल कौर ने जमीन फर्जी आधार पर बलबीर सिंह को बेच दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News